छतरपुर। प्रदेश में बढ़ते अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. जिले की गौरिहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त किया हैं. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ग्राम सीलप तिगैला पर 2 ट्रैक्टरों पर रेत चोरी की कार्रवाई की गई है.
रेत माफिया के खिलाफ पुलिस सख्त, अवैध रेत उत्खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त - छतरपुर समाचार
जिले की गौरिहार थाना पुलिस ने रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है.
छतरपुर: अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते 2 ट्रैक्टर ट्राली जप्त
आपको बता दें कि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर पुलिस ने धारा 379 और मध्य प्रदेश खनिज अवैध खनन परिवहन और भंडारण निवारण नियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. अवैध खनन को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों ही एक्टिव मोड में आ गए हैं जिसके बाद एक-एक कर कई लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.