छतरपुर। देश भर में कोरोना वायरस की दहशत बढ़ती जा रही है, बुधवार टूरिस्ट शहर खजुराहो के एयरपोर्ट पर इटली से आए दो पर्यटकों को जांच के लिए रोका गया है, इटली से आए 10 सैलानियों के एक समूह में से दो लोगों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिख रहे थे. एयरपोर्ट पर मेडिकल ऑफिसर की देखरेख में चल रही मरीजों की स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर दोनों पर्यटकों को सुरक्षा की दृष्टि से रोक लिया गया है.
उक्त दोनों पर्यटकों को एक एंबुलेंस के माध्यम से पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद सीएमएचओ डॉक्टर विजय पथौरिया के नए निर्देशों के तहत उन्हें नौगांव के टीबी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करा दिया गया है.