मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया - itali tourist

खजुराहो एयरपोर्ट पर इटली से आए दो पर्यटकों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखाई पड़ने पर उन्हें जांच के लिए नौगांव के टीबी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.

two-suspected-patients-of-corona-virus-sent-to-the-isolation-ward-of-naugaon-from-khajurao-airport
आइसोलेशन वॉर्ड में दाखिल किया गया इटली से आए दो पर्यटक

By

Published : Mar 4, 2020, 10:27 PM IST

छतरपुर। देश भर में कोरोना वायरस की दहशत बढ़ती जा रही है, बुधवार टूरिस्ट शहर खजुराहो के एयरपोर्ट पर इटली से आए दो पर्यटकों को जांच के लिए रोका गया है, इटली से आए 10 सैलानियों के एक समूह में से दो लोगों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिख रहे थे. एयरपोर्ट पर मेडिकल ऑफिसर की देखरेख में चल रही मरीजों की स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर दोनों पर्यटकों को सुरक्षा की दृष्टि से रोक लिया गया है.

आइसोलेशन वॉर्ड में दाखिल किया गया इटली से आए दो पर्यटक को

उक्त दोनों पर्यटकों को एक एंबुलेंस के माध्यम से पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद सीएमएचओ डॉक्टर विजय पथौरिया के नए निर्देशों के तहत उन्हें नौगांव के टीबी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करा दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों संदिग्धों के खून के सैम्पल लेकर सागर मेडिकल कॉलेज भेजा है, जहां से इन्हें पूना की लैब में भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद ही ये स्पष्ट होगा कि उक्त पर्यटकों को कोरोना वायरस है या फिर साधारण निमोनिया.

सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी का कहना है कि खजुराहो एयरपोर्ट से कुछ संदिग्ध मरीजों को जिला अस्पताल लाया गया था, ऊपर से आदेश मिले थे, इसलिए उन्हें नौगांव टीवी अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details