छतरपुर। एक तरफ सरकार अवैध उत्खनन को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. तो दूसरी तरफ अवैध उत्खनन से धरती में हो रहे गड्ढे लोगों के लिए परेशानी बन गए हैं. छतरपुर जिले के गलान गांव में मोरम उत्खनन करके गड्ढों को खुला छोड़ दिया गया. इन गड्ढों में बारिश का पानी भर गया जिसमें डूबने से गांव के दो बच्चों की मौत हो गई.
अवैध उत्खनन की खदान में डूबने से दो छात्रों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
छतरपुर के गलान गांव में रोड निर्माण कंपनी ने मोरम उत्खनन करके गड्ढों को खुला छोड़ दिया. इन गड्ढों में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई.
घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर पहुंचे नौगांव तहसीलदार ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. बताया गया कि गांव के तीन छात्र, यश और गोलू खेलने गए थे. तीनों मुरम के खुले गड्ढे में नहाने गए. लेकिन गड्ढा गहरा होने से वे उसमें डूबने लगे. तीनों को डूबता देख स्थानीय युवक घनश्याम अहिरवार ने एक बच्चे को तो बचा लिया जबकि दो लापता हो गए.
बाद में पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों छात्रों को खदान से निकाला और 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद तहसीलदार ने मामले में जांच की बात कही है.