मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में शराब पीने से 4 लोगों की मौत, कई बीमार

छतरपुर जिले के ग्राम परेथा में तेरहवीं में शामिल होने पहुंचे चार लोगों की शराब पीने से मौत हो गई.

Two people died due to drinking
शराब पीने से पिता-पुत्र की मौत

By

Published : Feb 14, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 6:28 AM IST

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई. तो वही गांव के कुछ अन्य लोग बीमार हैं. मामले की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. मामले में अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य जिला अस्पताल में भर्ती है. जानकारी के अनुसार जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम परेथा में शीतल अहिवार की पत्नी की तेरहवीं थी. जिसमें उसके रिश्तेदार सहित गांव के कई अन्य लोग शामिल होने के लिए आए थे. लेकिन इस मामले में आज दो और लोगों की मौत हो गई हैं.

तेरहवीं में किया था शराब का सेवन

तेरहवीं के दूसरे दिन शीतल अहिरवार एवं उसके बेटों ने रिश्तेदारों एवं कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर शराब पीना शुरू कर दी. परिवार के लोगों ने बताया कि दो-तीन दिन तक लगातार यह लोग शराब पीते रहे, इसी बीच 13 तारीख को शीतल अहिरवार के 25 वर्षीय बेटे हर गोविंद की मौत हो गई. इससे पहले की गांव के लोग कुछ समझ पाते कुछ ही घंटों में खुद शीतल अहिरवार की भी मौत हो गई. लेकिन तभी अचानक शीतल के बड़े बेटे जयराम और गांव के कुछ और लोगों की भी तबीयत खराब होनी शुरु हो गई. आनन-फानन में शीतल अहिरवार के बड़े बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है, तो वही गांव के अन्य लोगों की भी तबीयत खराब होने की वजह से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर गया.

शराब पीने से पिता-पुत्र की मौत

डॉक्टरों की टीम और पुलिस की टीम पहुंची गांव

मामले की जानकारी लगते ही डॉक्टरों की टीम एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. गांव में दो लोगों की अचानक मौत एवं अचानक बीमार हो रहे हैं. लोग डॉक्टरों एवं पुलिस के अधिकारियों के लिए आश्चर्य का विषय बना रहा. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मृत व्यक्तियों का पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं मौत किस वजह से हुई है इसका सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. लेकिन जब डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची तो उन्हें फिलहाल सिर्फ इस बात का ही पता चल सका है कि गांव के कुछ लोगों ने इस परिवार के साथ शराब पी थी शराब जहरीली थी या नहीं यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

जांच के बाद ही बता सकते हैं कैसे हुईं मौत ?

मामले में डीआईजी विवेक राज सिंह का कहना है कि फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है मौतों की और लोगों के बीमार होने की सही वजह क्या है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

खुलासा! आगरा के थिनर से मुरैना में बनती थी 'मौत' की शराब

शराब पीने से हुई मौत

सुमन अहिरवार ने बताया कि उसकी सास की तेरहवीं थी. जिसके चलते उसका पति जयराम एवं बाहर गांव आई हुई थी. 13वीं के बाद उसके पति ससुर एवं देवर ने गांव के कुछ लोगों के साथ शराब पी. जिसके बाद अचानक पहले देवर की मौत हुई और कुछ घंटे बाद ससुर ने भी दम तोड़ दिया और अब मेरे पति की भी तबीयत खराब है उनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है तो वही गांव के कुछ अन्य लोग भी बीमार हैं.

जहरीली शराब हो सकती है वजह

जिस तरह से गांव में चार मौतें हुई और लोग अचानक बीमार पड़ने लगे इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शब जहरीली शराब के सेवन से हुआ है. घटना के बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर कुछ देर पहले छतरपुर कलेक्टर एसपी एवं डीआईजी विवेक राज सिंह पहुंचे हैं.

मुरैना में शराब कांड

मुरैना के छैरा मानपुर गांव में जहरीली शराब बनाकर 27 लोगों की जान लेने वाले 7 आरोपियों में से 6 आरोपियों पर रासुका के तहत पुलिस ने कार्रवाई की थी. एसपी सुनील कुमार पांडे के मुताबिक सभी आरोपियों पर रासुका लगाई गई है और रासुका की कार्रवाई के चलते ही शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार सहित 6 आरोपियों को सेंट्रल जेल भेजा गया है. उधर जहरीली शराब बेचने वाला आरोपी रामवीर राठौर को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई तो बगचीनी थाना पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर लाई थी, लेकिन रामवीर राठौर की आंखें जहरीली शराब से खराब हो चुकी थी.

Last Updated : Feb 15, 2021, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details