छतरपुर। बिजावर मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर बाजना रोड के इमलिया मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली बिजावर से रानीताल गांव की ओर जा रहा था, जिसमें लगभग 15 लोग सवार थे.
ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो लोगों की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर - ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो की मौत
छतरपुर जिले के बिजावर में इमलिया मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया, बताया जा रहा है ट्रैक्टर टाली में 15 लोग सवार थे.
घटनास्थल की तस्वीर
जानकारी के मुताबिक ये ट्रैक्टर-ट्राली बिजावर से रानीताल ग्राम की ओर जा रहा था, जिसमें लगभग 15 व्यक्ति सवार थे, अचानक मोड़ आने से ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और यह दुर्घटना घट गई. रानीताल निवासी ट्रैक्टर जगदीश राजपूत का बताया जा रहा है, जिसमें अच्छे लाल प्रजापति (60 वर्ष), कामता लोधी (65 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई, वहीं ट्रैक्टर के नीचे दबे कीरत राजपूत को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है.
Last Updated : Sep 28, 2019, 11:19 PM IST