छतरपुर।जिले के महाराजपुर में 15 दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी, जिसमें करीब छह से अधिक लोग घायल हो गए थे. जिनमें घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, इलाज के दौरान एक व्यक्ति की हुई मौत - case of murder
छतरपुर जिले के महाराजपुर में 15 दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में करीब छह से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. जिनमें से एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 8 मई को महाराजपुर के हार में कुशवाहा और यादव परिवारों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें घायल व्यक्तियों का अस्पताल में इलाज जारी था. जिनमें से एक व्यक्ति मूरत सिंह यादव की इलाज के दौरान 21 मई को मौत हो गई. पुलिस ने घर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मृतक के बेटे दीप सिंह को भी हाथ में गंभीर चोटें आई हैं.
थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट जमीनी विवाद को लेकर हुई थी, दोनों पक्षों के ऊपर क्रॉस केस दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि अब एक व्यक्ति की मौत हो गई है, तो इससे संबंधित आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. आरोपियों को इलाज के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.