छतरपुर । जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के शिवपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया, जिसमें करीब 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया.
जमीनी विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट, 12 से ज्यादा लोग घायल - मारपीट की घटना
छतरपुर के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के शिवपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया, जिसमें करीब 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है.
गढ़ी मलहरा के गांव शिवपुरा में देर शाम दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है. दरअसल कुशवाहा परिवार और पटेल परिवार में जमीन को लेकर आपसी विवाद था, जिसके कारण कल शाम को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई हैं.
पुलिस ने बलवा की धारा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्जकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद है, जिसकी जांच की जाएगी.