छतरपुर। कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव अब सप्ताह में दो दिन किसानों को मौसम से संबंधित जानकारी देगा, ताकि किसान अपनी फसलों की देखभाल सही तरीके से कर सकें.
कृषि विज्ञान केंद्र किसानों को देगा मौसम की जानकारी, फसलों की देखभाल में मिलेगी मदद - weather information to farmers in Naugaon
कृषि विज्ञान केंद्र हर मंगलवार और शुक्रवार को मौसम से संबंधित जानकारी किसानों को उपलब्ध करवाएगा. जिससे की उन्हें फसलों की देखरेख में मदद मिल सके.
नौगांव के कृषि विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक हेमंत कुमार सिन्हा ने छतरपुर जिले में किसानों के लिए जोड़े गए नए प्रोजेक्ट 'ग्रामीण कृषि मौसम सेवा' के संबंध में जानकारी दी. जिले के किसानों को अब हर मंगलवार और शुक्रवार को मौसम से संबंधित जानकारी दी जाएगी, जिसमे उनको ये बताया जाएगा कि, उनके इलाके का मौसम कैसा रहेगा. ताकि किसान अपनी फसलों देखरेख मौसम के अनुसार कर सकें. ये मौसम की भविष्यवाणी सेटेलाइट और सॉफ्टवेयर से प्राप्त डाटा के एनालिसिस के बाद की जाएगी. माना जा रहा है कि किसानों को मौसम की जानकारी मिलने से उन्हें खेती करने में काफी सहूलित होगी.