छतरपुर।प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. छतरपुर जिले में भी एक ही दिन दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. एक व्यक्ति नौगांव के बजरंग कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव निकला है. तो वहीं देर रात हरपालपुर के पास कैथोकर गांव में भी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्थानीय प्रशासन ने कैथोकर गांव में दिल्ली से आए एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उसे राउंडअप किया था. नौगांव एसडीएम बीबी गंगेले, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह और स्वास्थ्य विभाग के अमले ने पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचकर व्यक्ति को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट करने के लिए पहुंचाया. साथ ही उसके परिजनों और उसकी ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. कोरोना पॉजिटिव की पत्नी सहित परिवारजनों के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है.