छतरपुर।जिले के लवकुशनगर में मंडी रोड पर दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से नगर में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद आनन-फानन में पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र को सील कर दिया है. बता दें कि सोमवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने से अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 9 हो गई है.
लवकुशनगर नगर के वार्ड क्रमांक 2 मंडी रोड क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव लोगों के मिलने की खबर सामने आई है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र को सील कर दिया है. मरीज मिलने की जानकारी लगते ही एसडीएम अविनाश रावत, बीएमओ एसपी शाक्यवार, तहसीलदार अशोक अवस्थी सहित नगर परिषद अमला मौके पर पहुंच गया.
आगामी आदेश तक लवकुशनगर के बाजार को पूर्णतः बंद कर दिया गया है. बता दें कि जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है, सोमवार को 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने और नौगांव थाना क्षेत्र में एक मरीज मिलने से कुल 9 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं.
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश सहित देश में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब जो प्रदेश में नए मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर बाहरी राज्यों से आए हुए मरीज हैं. हालांकि इन मरीजों को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.