मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान की हत्या के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक अभी भी है फरार

छतरपुर में पिछले दिनों एक किसान की हत्या करके फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार है.

two-accused-of-killing-farmer-arrested-in-chhatarpur
किसान की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 7:59 PM IST

छतरपुर। छतरपुर में पिछले दिनों फसल की सिंचाई करने को लेकर हुए विवाद में की गई किसान की हत्या मामले के दो आरोपिओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है. पकड़े गए आरोपियों का पुलिस नेजुलूस भी निकाला.

किसान की हत्या के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बता दें कि, 25 फरवरी को दो पक्षों में कुएं से सिंचाई करने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक किसान मोहन पटेल पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. जिसमे से दो आरोपी हरिराम और अनारी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अभी भी फरार है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details