मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुरः अवैध कट्टे लिए घूम रहे दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे - छतरपुर में अपराध का मामला

छतरपुर में पुलिस ने दो आरोपियों को देशी कट्टों के साथ जब्त किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है.

accused arrested with desi katta
देसी कट्टे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2020, 4:56 PM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. पुलिस भी लगातार आरोपियों पर शिकंजा कसने में जुटी है. इसी के मद्देनजर पुलिस ने अवैध कट्टा लिए घूम रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 315 बोर के देशी कट्टे और जिंदा कारतूस मिले हैं.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 16-17 सितंबर की दरमियानी रात थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने टीम बनाकर शहर के दो अलग-अलग जगहों पर दो आरोपियों को धर दबोचा. जिनके पास अवैध कट्टे जब्त किए है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल मिश्रा और अजय यादव के रुप में हुई है. इसमें आरोपी राहुल मिश्रा से 315 बोर का कट्टा और तीन जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. वहीं आरोपी अजय यादव को 315 बोर कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details