छतरपुर। जिले के सागर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया. खून से लथपथ महिला तड़पती रही और काफी देर तक सड़क पर पड़ी रही. करीब 8 घंटे बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस एवं डायल 100 मौके पर नहीं पहुंची.
ट्रक ने महिला को कुचला, फोन करने के कई घंटों बाद भी नहीं पहुंची पुलिस - छतरपुर न्यूज
छतरपुर के सागर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को कुचल दिया. खून से लथपथ महिला तड़पती रही और काफी देर तक सड़क पर पड़ी रही.
खून से लथपथ सड़क पर पड़ी महिला
महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है. जिस समय महिला सड़क पार कर रही थी उस समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसके दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गए.
घटना के बाद खून से लथपथ पड़ी हुई महिला को देखकर आसपास के लोग महिला की मदद के लिए पहुंचे और उसे बचाने की हर संभव कोशिश करने लगे. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग लगातार डायल 100 और पुलिस से संपर्क कर रहे थे. लगातार फोन लगाने के बाद भी मौके पर कोई बचाव दल नहीं पहुंचा.