पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पेड़ पर चढ़ा अजगर, घंटों देरी से पहुंची रेस्क्यू टीम - chhatarpur news
छतरपुर जिले के पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक अजगर पेड़ पर चढ़ गया, जिसे देखने के लिए आसपास के लोग उमड़ पड़े और पत्थरबाजी करने लगे. वहीं मामले की जानकारी मिलने के कई घंटों बाद भी वन विभाग की टीम वहां नहीं पहुंची.
पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पेड़ पर चढ़ा अजगर, घंटों देरी से पहुंची रेस्क्यू टीम
छतरपुर। जिले से 45 किलोमीटर दूर पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सड़क किनारे पेड़ पर 20 किलो वजनी एक अजगर चढ़ गया. जिसे देखने के लिए आसपास के लोगों और राहगीरों का हुजूम लग गया. रास्ते से गुजरने वाले कुछ लोग अजगर को पत्थर मारने लगे. मामले की जानकारी बनवा की टीम को दे दी गई थी, बावजूद इसके वन विभाग की टीम ने लापरवाही करते हुए घंटों देरी से पहुंची और अजगर पर पत्थरबाजी कर रहे लोगों को वहां से भगा दिया.