मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने की मदद, ग्वालियर में फंसे मजदूरों के लिए किया बसों का इंतजाम - CSP Umesh Shukla

ग्वालियर में फंसे लगभग 280 मजदूरों सहित अन्य लोगों को प्रशासन की मदद से छतरपुर लाया गया. इसके बाद सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके गांव पहुंचाया गया.

trapped-workers-in-gwalior-were-brought
ग्वालियर में फंसे मजदूरों को पहुंचाया गया घर

By

Published : Apr 29, 2020, 2:16 PM IST

छतरपुर। लॉकडाउन की वजह से हजारों की संख्या में मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं, प्रशासन द्वारा उन्हें घर तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं ग्वालियर शहर में भी फंसे लगभग 280 मजदूरों को छतरपुर लाया गया. पुलिस और प्रशासन की मदद से इन सभी मजदूरों को उनके गांव भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी.

विभिन्न जगहों से वापस लौटे कामगार और अन्य लोग ग्वालियर में फंस गए थे, जिन्हें छतरपुर वापस लाया गया. उसके बाद पुलिस की मदद से उन्हें उनके गांव पहुंचाया गया. हालांकि इससे पहले बस स्टैंड पर मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. मौके पर प्रशासनिक टीम, मेडिकल स्टाफ और पुलिस का अमला मौजूद रहा.

सीएसपी उमेश शुक्ला ने बताया कि, 280 मजदूर सहित अन्य लोग ग्वालियर में फंस गए थे, जिन्हें छतरपुर लाया गया. इन सभी को अब उनके गांव भेज दिया गया है. देर रात तक पुलिस और प्रशासनिक टीम ग्वालियर से आए मजदूरों की व्यवस्था में लगी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details