छिंदवाड़ा। प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. जहां एक ओर तेज बारिश से जन जीवन बेहाल है तो वहीं नदी-नाले भी उफान पर हैं, जबकि अमरवाड़ा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में जलभराव हो गया है. वहीं बारिश की वजह से यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बाढ़ के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है.
पानी के तेज बहाव में बह गई सड़क, आदिवासियों के मकान भी धराशायी
छतरपुर में तेज बारिश से नदी-नाले भी उफान पर हैं. जिससे अमरवाड़ा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में जलभराव हो गया है. वहीं बहने से यातायात ठप हो गया है.
तेज बारिश के चलते अमरवाड़ा में रविवार को लगने वाला हाट बजार भी प्रभावित हुआ. साथ ही बिछुआ भूमका के बीच बहने वाली नदी भी उफान पर है. जिससे नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है. पानी का बहाव इतना तेज होने के चलते पुल से लगी सड़क बह गई. जिसके बाद प्रशासन ने पुल के दोनों ओर से आवागमन बंद कर दिया है.
पानी का बहाव कम होने के बाद प्रशासन पुल से लगी सड़क को रेत मिट्टी से भरवा कर एक बार फिर से आवागमन शुरू करा दिया है, जबकि नदी किनारे बसे आदिवासियों के मकान भी बह गए हैं.