छतरपुर।जिले में कुटनी आइलैंड रिसोर्ट का उद्घाटन पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खजुराहो के पर्यटन विकास के लिए यहां की सांस्कृतिक विविधताओं को एक मंच के माध्यम से प्रस्तुत करने हेतु बुंदेलखंड महोत्सव आयोजित किया जाएगा. साथ ही लोकरंजन कार्यक्रम के आयोजन को भी जल्द ही फिर से शुरू करने की बात कही.
पर्यटन मंत्री ने किया कुटनी आइलैंड रिसोर्ट का उद्घाटन
खजुराहो को बेहतर कनेक्टिविटी देने की कोशिश
खजुराहो के बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पर्यटन मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से बात कर खजुराहो जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल को अच्छी कनेक्टिविटी देने की भी कोशिश की जाएगी. साथ ही पर्यटन के लिहाज से जो संभावनाएं हो सकती हैं वे पूरी की जाएंगी.
कुटनी आईलैण्ड रिसोर्ट का शुभारंभ बनाया जा सकता है शूटिंग केंद्र, विधायक ने किया मंत्री से आग्रह
क्षेत्रिय विधायक कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा ने पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल से आग्रह करते हुए कहा कि यहां बेनीगंज रोड पर एक राष्ट्रीय स्तर का शूटिंग केंद्र बनाया जा सकता है. साथ ही गोल्फ कोर्स के लिए बैनीगंज में पर्याप्त जगह है, जो पर्यटन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण होगा.