मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन स्थल खजुराहो में पसरा रहा सन्नाटा, विदेशी पर्यटक होते रहे परेशान

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बीते दिन खजुराहो बंद का ऐलान किया था, जिससे पर्यटन स्थल पर सन्नाटा पसरा रहा और विदेशी पर्यटक गाइड के लिए इधर-उधर भटकते रहे.

पर्यटन स्थल खजुराहो में पसरा रहा सन्नाटा

By

Published : Aug 8, 2019, 9:44 AM IST

छतरपुर। बीते दिन पर्यटन स्थल खजुराहो में सन्नाटा पसरा रहा. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने पर्यटकों की संख्या में आ रही कमी और व्यवसाय में गिरावट के चलते खजुराहो बंद का ऐलान किया था. इससे खजुराहो पहुंचे विदेशी पर्यटक परेशान होते रहे. उन्हें न तो गाइड मिला और न ही खाने-पीने का सामान.

गाइड नहीं मिलने से देशी और विदेशी पर्यटक खजुराहो के मंदिरों के बारे में अच्छे से नहीं जान सके और इधर-उधर भटकते रहे. हड़तालकर्मियों का कहना है कि पर्यटन में गिरावट आने से उन्हें परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो आने वाले वक्त में खजुराहो से भी लोग पलायन करने पर मजबूर होंगे.

एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू करने की मांग
हड़तालियों ने एयर इंडिया की 407 और 408 नबंर वाली उन फ्लाइटों को शुरू करने की मांग की है, जो अब बंद हो गई हैं. 2005 के बाद से ही दोनों फ्लाइट हैं. हड़तालियों का मानना है कि फ्लाइट चालू होने से खजुराहो के पर्यटन में आ रही गिरावट दूर हो जाएगी और उनका व्यवसाय पहले जैसा चलने लगेगा.

विदेशी पर्यटक होते रहे परेशान
जर्मनी से खजुराहो घूमने आए विदेशी पर्टयकों ने बताया कि उन्हें गाइड नहीं मिला, जिससे वे मंदिरों का इतिहास और उससे जुड़े रोचक तथ्य नहीं जान पाए. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े योगेंद्र सिंह चंदेल का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब खजुराहो बंद करने का ऐलान करना पड़ा. इसमें रिक्शे वालों से लेकर टैक्सी ड्राइवर, गाइड सहित तमाम व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details