छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर आज सुबह 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें कार सवार गढ़ीमलहरा निवासी, जो चित्रकूट से दर्शन करके लौट रहे थे, सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस दर्दनाक सड़क हादसे में दंपति समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई है, मृत दंपति के दोनों बच्चे घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
दर्दनाक सड़क हादसे में दंपति समेत तीन की मौत, दोनों बच्चों की हालत गंभीर - छतरपुर न्यूज
छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाने के पास एक तेज रफ्तार कार, ट्रक में जा घुसी, इस हादसे में दंपति समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई है, मृत दंपति के दोनों बच्चे घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक गढ़ीमलहरा निवासी राजपूत परिवार और एक पड़ोसी अमावस्या के दिन चित्रकूट दर्शन करने के गए थे, सभी दर्शन करके आज सुबह लौट रहे थे, तभी गढ़ीमलहरा थाने के पास मवेशी को बचाने की कोशिश में कार ट्रक में घुस गई, इस हादसे में जंगबहादुर राजपूत और उनकी पत्नी विशाखा राजपूत और रोहित तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजपूत दंपत्ति के ही बच्चे दीपक और दीपिका दुर्घटना में घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार और ट्रक को जब्त करके थाने में रखवा दिया है. मर्ग कायम करके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.