छतरपुर/बांदा। जनपद के झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे के कतरावल गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची घायल हो गई, जिसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे में मरने वाले मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं.
दरअसल पूरा मामला गिरवां थाना क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर नेशनल हाइवे के कतरावल गांव का है. यहां चित्रकूट की तरफ से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को ट्रामा सेंटर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने कार चालक राकेश सिंह और दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया और बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.