छतरपुर। बिजावर थाना अंतर्गत छतरपुर मार्ग पर पिछले दिनों 25 जून को फल व्यापारी से हुई लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों से एक 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दस हजार नकदी सहित एक मोबाइल जब्त किया है.
फल व्यापारी से हुई लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान भी जब्त - छतरपुर समाचार
बंदूक की नोक पर फल व्यापारियों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से एक कट्टा, देसी कारतूस सहित मोबाइल जब्त किया है.
बिजावर थाना अंतर्गत छतरपुर मार्ग पर पिछले दिनों जिला मंडी जा रहे फल व्यापारी से बंदूक की नोंक पर आरोपियों ने दस हजार रुपये और ओप्पो मोबाइल की लूट की थी. जिसमे बिजावर टीआई आरपी चौधरी के निर्देशन में एस आई मनीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, जिसमे मोबाइल लोकेशन के आधार पर सायबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया है.
पुलिस ने नीरज चौबे, हिर्देश पटेल, महेंद्र सिंह घोषि, निवासी पनोठा को धर दबोचा. मौके से पुलिस को 315 बार का कट्टा एक जिंदा कारतूस, दस हजार नगदी सहित ओप्पो कंपनी का आरोपियों से मोबाइल जब्त किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया.