मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बाइक के सामने नीलगाय के आने से हादसा, 3 लोग घायल

By

Published : Nov 23, 2019, 1:58 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 3:09 PM IST

छतरपुर के बड़ामहलरा में बाइक के सामने नीलगाय के आ जाने से तीन बाइक सवार घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बाइक के सामने नीलगाय के आ जाने से हादसा

छतरपुर। जिले में आए दिन सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. जिसके चलते कई लोगों की मौत हो रही है, वहीं कई लोग घायल हो रहे हैं. वहीं बड़ामलहरा में गोपालपुरा से सागर की ओर जा रहे बाइक सवार 3 लोगों के सामने नीलगाय आ गई. इससे बाइक अनियंत्रित हो गई. हादसे में एक महिला समेत तीनों लोग घायल हो गए.

बाइक के सामने नीलगाय के आने से हादसा

बाइक पर बहोर राजपूत, गुलाब बाई राजपूत और ममता बाई राजपूत नाम की महिला सवार थी. आसपास के लोगों ने डायल 100 को सूचना दी. घायलों को बड़ामलहरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद महिला गुलाब बाई को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल छतरपुर रेफर कर दिया है. उसकी हालत गंभीर है. बाकी के दोनों घायल सामान्य हैं और उनका इलाज बड़ा मलहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

Last Updated : Nov 23, 2019, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details