मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में तीन दिन का लॉकडाउन, जानें क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद - लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने शहर में तीन दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन के दौरान दूध, सब्जी और मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगी.

Three day lockdown in Chhatarpur
तीन दिन का लॉकडाउन

By

Published : Jul 10, 2020, 2:21 PM IST

छतरपुर।कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने तीन दिन के लिए छतरपुर को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान शहर सभी चीजों पर प्रतिबंध रहेगा. दूध डेयरी, फल सब्जी और मेडिकल ही दुकानें खुली रहेंगी, बाकी किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं होगी. साथ ही पुलिस तमाम मुख्य चौराहों एवं बस स्टैंड डाकखानों जैसे आवागमन स्पॉटों पर भी नजर बनाए हुए है. लॉकडाउन का पालन सही तरीके से हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से चाक-चौबंद है. तीन दिन के लिए किए गए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा एक रैली का भी आयोजन किया गया है.

तीन दिन का लॉकडाउन

हाल ही में डॉक्टर दंपत्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने शहर में मोर्चा संभाल लिया है. लॉकडाउन में शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस मौजूद है और सख्ती के साथ लोगों को लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. बता दें कि, अभी तक छतरपुर शहर के अंदर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शून्य था, लेकिन बीते रोज जिस तरह से शहर के अंदर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उसके बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तीन दिन के लिए छतरपुर को पूरी तरह से लॉकडाउन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details