छतरपुर। सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए लॉकडाउन मुसीबत का सबब बन चुका है. सब्जियां खेत में तैयार हैं लेकिन किसान उन्हें मार्केट में नहीं ले जा सकते. मजबूरन उन्हें सब्जियां मवेशियों को खिलानी पड़ रही हैं. किसानों के चेहरे पर भी मायूसी देखने को मिल रही है. हालात ये हो गया है कि रोजाना करीब तीन से चार क्विंटल भिंडी जानवरों को खिलाना पड़ रहा है.
मायूस हुए सब्जी किसान
दरअसल तस्वीरें मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की हैं, भिंडी की खेती करने वाला किसान अपनी फसल को गायों को खिलाने पर मजबूर हैं. जिस फसल को उगाने के लिए रात दिन मेहनत की, महीनों का इंतजार किया, लेकिन अब उसी फसल को किसान मवेशियों को खिला रहा है. छतरपुर जिले के डेरी रोड पर रहने वाले एक किसान जमुना प्रसाद कुशवाहा ने 4 एकड़ में भिंडी की खेती इस उम्मीद से की थी कि, आने वाले समय में उन्हें कुछ आर्थिक लाभ होगा. लेकिन अचानक हुए लॉकडाउन ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.