छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ऊजरा गांव से गुरुवार की रात एक चोरी की घटना सामने आई है, एक पान की गुमठी में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर करीब 30 हजार रुपए कीमत के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
चाय की गुमठी का ताला चटका, चोरों ने पार किया 30 हजार का सामान - tea stall in chhatarapur
छतरपुर के ऊजरा गांव की एक गुमटी से अज्ञात चोर 30 हजार रुपए का समान और नगर चोरी कर के ले गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक ऊजरा गांव के निवासी इंद्रपाल शिवहरे गरेला और ऊजरा के बीच पृथ्वीपुरा तिगड्डा के पास नेशनल हाइवे के किनारे अपनी दुकान चलाते हैं. इस चाय-पान की गुमठी पर बीती रात चोरों ने धावा बोला और नगदी सहित करीब 30 हजार के सामान पर हाथ कर फरार हो गए.
सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो वहां पर रखी हुई फ्रिज और सिलेंडर सहित गुल्लक में रखी नकदी गायब मिली, इससे दुकानदार के होश उड़ गए और दुकानदार ने तुरंत गढ़ीमलहरा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना के बाद 5 घंटे के इंतजार के बाद पहुंची गढ़ी मलहरा थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.