छतरपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तमराई मुहल्ले में रहने वाला गोपाल ताम्रकार अपने बेटे की तबीयत खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसके बेटे को भर्ती कर लिया, 1 अप्रैल की रात लगभग 12 बजे जिला अस्पताल के अंदर पहले से मौजूद चोर गाड़ी की काफी देर तक रेकी करता रहा और बाद में लोगों के सामने से मोटरसाइकिल चुरा कर ले गया. घटना जिला अस्पताल में लगे CCTV में कैद हो गई. वहीं गोपाल जब अस्पताल से बाहर आया और उसने देखा कि गाड़ी वहां मौजूद नहीं है. जहां उसने खड़ी की थी. जिसके बाद रात लगभग 3 बजे गोपाल कोतवाली पहुंचा और वहां मामले की जानकारी दी.
- 2 अप्रैल को दिनदहाड़े एक और बाइक चोरी
शहर में दूसरी बाइक चोरी की घटना दोपहर 12 बजे हुई जब अमित नापित नाम का व्यक्ति डाकखाना चौराहे पर किसी काम से आया हुआ था. अमित अपनी गाड़ी खड़ी कर कर काम में लग गया और जैसे ही उसने कुछ देर बाद वापस आकर अपनी बाइक को देखा तो वहां पर उसकी बाइक मौजूद नहीं थी, घटना की जानकारी तुरंत अमित थाना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया.