मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंखों के सामने बाइक ले उड़ा चोर, करतूत CCTV में कैद - CCTV came in front

छतरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 बाइक चोरी का एक सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें चोर बाइक चोरी कर फरार हो जाते हैं.

thief-took-bike-in-front-of-eyes-cctv-came-in-front
आंखों के सामने बाइक ले उड़ा चोर, सीसीटीवी आया सामने

By

Published : Apr 5, 2021, 1:38 PM IST

छतरपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तमराई मुहल्ले में रहने वाला गोपाल ताम्रकार अपने बेटे की तबीयत खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसके बेटे को भर्ती कर लिया, 1 अप्रैल की रात लगभग 12 बजे जिला अस्पताल के अंदर पहले से मौजूद चोर गाड़ी की काफी देर तक रेकी करता रहा और बाद में लोगों के सामने से मोटरसाइकिल चुरा कर ले गया. घटना जिला अस्पताल में लगे CCTV में कैद हो गई. वहीं गोपाल जब अस्पताल से बाहर आया और उसने देखा कि गाड़ी वहां मौजूद नहीं है. जहां उसने खड़ी की थी. जिसके बाद रात लगभग 3 बजे गोपाल कोतवाली पहुंचा और वहां मामले की जानकारी दी.

आंखों के सामने बाइक ले उड़ा चोर, सीसीटीवी आया सामने
  • 2 अप्रैल को दिनदहाड़े एक और बाइक चोरी

शहर में दूसरी बाइक चोरी की घटना दोपहर 12 बजे हुई जब अमित नापित नाम का व्यक्ति डाकखाना चौराहे पर किसी काम से आया हुआ था. अमित अपनी गाड़ी खड़ी कर कर काम में लग गया और जैसे ही उसने कुछ देर बाद वापस आकर अपनी बाइक को देखा तो वहां पर उसकी बाइक मौजूद नहीं थी, घटना की जानकारी तुरंत अमित थाना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया.

घर के बाहर खड़ी दो बाइकों में युवक ने लगाई आग, सीसीटीवी आया सामने

  • एक ही व्यक्ति ने दिया घटना को अंजाम

दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाला व्यक्ति एक ही है जिला अस्पताल से चोरी हुई. गोपाल ताम्रकार की बाइक और डाकखाना चौराहे से अमित नापित की बाइक चुराने वाला एक ही चोर है. जो पलक झपकते ही गाड़ियों को आंखों के सामने से चुरा ले जाता है.

पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज

बिहार पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज नहीं की है. हालांकि दोनों फरियादियों ने थाना कोतवाली में गाड़ी चोरी होने को लेकर आवेदन दिया है. साथ में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दिए हैं. लेकिन फरियादियों का कहना है कि पुलिस उनके मामले में किसी भी प्रकार की कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों चोरी की घटनाओं में एफआईआर दर्ज नहीं की है. लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details