छतरपुर।जिले की महाराजपुर तहसील में रजिस्ट्री लेखक की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. जहां महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तहसील कार्यालय से मात्र 100 कदम की दूरी पर रखी रजिस्ट्री लेखक रविंद्र तिवारी उर्फ नीलू महाराज की दुकान के ताले चटकाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
छतरपुरः रजिस्ट्री लेखक की दुकान में चोरी
जिले में एक रजिस्ट्री लेखक की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोर दुकान के ताले तोड़कर दस हजार रुपए लेकर फरार हो गए. वहीं चोरों ने एक पास की ही दुकान में भी चोरी करने की कोशिश की. लेकिन वहां चोर कामयाब न हो सके.
नीलू तिवारी शनिवार को जब अपनी दुकान बंद करके शाम को रोज की तरह अपने घर पहुंचे, लेकिन रविवार की सुबह जैसे ही उनको मालूम चला कि तहसील में उनकी दुकान के ताले टूट गए हैं, तो उनके होश उड़ गए. जब उन्होंने जाकर देखा तो कि उनकी दुकान का पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. जब उन्होंने अपनी अंदर की अलमारी को खोल कर देखा तो वहां से उनकी 10,000 रु. की नकदी गायब थी. इसी के बगल में धर्म चौरसिया की चाय की दुकान के भी दोनों ताले तोड़ दिए गए, लेकिन उसमें एक अलग से नीचे की ओर लगे ताले को तोड़ने में चोर असफल रहे. यह सभी ताले हथौड़ी मारकर तोड़े गए थे. थाने के पास हुई इस चोरी की वारदात से पुलिस की गश्ती पर सवाल उठ हो रहे हैं.