मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों की मदद के लिए इस जिले के युवाओं की पहल, ऐसे मिलकर पहुंचाते हैं राशन - एमपी न्यूज

शहर के कुछ युवा मजदूरों को एक सप्ताह का राशन मुहैया करा रहे हैं. जिसमें सभी तरह के जरूरी सामान उपलब्ध होता है. शहर में जहां-जहां भी ऐसे लोग रह रहे हैं, जिन्हें आर्थिक या राशन का सहयोग चाहिए होता है, उनके लिए ये युवा मदद के लिए पहुंच जाते हैं.

youth of this district
गरीबों की मदद

By

Published : Apr 1, 2020, 11:24 AM IST

छतरपुर। लॉकडाउन के बाद मध्यप्रदेश के छतरपुर में मजदूर एवं गरीब लोग परेशान हैं. ऐसे में कुछ समाजसेवी लगातार गरीब एवं असहाय लोगों की मदद में लगे हुए हैं. जो फंसे हुए लोगों के घरों एवं झुग्गी झोपड़ियों में जाकर उन्हें राशन मुहैया करा रहे हैं.

गरीबों की मदद

शहर के कुछ युवा मजदूरों को एक सप्ताह का राशन मुहैया करा रहे हैं. जिसमें सभी तरह के जरूरी सामान उपलब्ध होता है. शहर में जहां-जहां भी ऐसे लोग रह रहे हैं, जिन्हें आर्थिक या राशन का सहयोग चाहिए होता है, उनके लिए ये युवा मदद के लिए पहुंच जाते हैं.

गरीब की मदद कर रहे युवा प्रकाश रावत के मुताबिक उनके साथ उनके कई दोस्त गरीबों की मदद कर रहे हैं. उनके मुताबिक एक दिन के राशन वितरण में करीब 10 हजार रूपये का खर्च आता है, जोकि सभी लोगों की मदद से संभव हो पा रहा है. कुछ लोग दान भी देते हैं तो कई लोग मुहिम से जुड़ भी रहे हैं.

राशन देने के पीछे इन युवाओं का तर्क है कि हम एक दिन किसी गरीब के यहां लंच पैकेट तो बांट सकते हैं, लेकिन अगर उन्हें एक महीने का राशन एक साथ मिल जाता है तो उन्हें 7 दिनों तक राशन की कोई परेशानी नहीं होगी. जो राशन युवा बांट रहे हैं इसमें दाल, चावल,शक्कर, तेल, आटा, नमक एवं साबुन भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details