मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत ने बनवा दिया तोरण द्वार - नगर पालिका क्षेत्र

महाराजपुर नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत गुंदारा ने तोरण द्वार का निर्माण कर दिया. ग्राम पंचायत ने द्वार तो बना दिया लेकिन किसी भी जिम्मेदार को इस कार्य की भनक भी नहीं लगी.

Archway gate
तोरण द्वार

By

Published : Mar 24, 2021, 1:21 PM IST

छतरपुर।वैसे तो शासन, प्रशासन स्तर पर विकास की अनेकों बातें की जाती हैं और भ्रष्टाचार को लेकर शासन-प्रशासन तमाम दावें और वादें करता है. लेकिन जब शासन के काम ही नियमों को ताक पर रखकर किए जाने लगे, तब ऐसे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से क्या उम्मीद करेंगे.

ग्राम पंचायत ने बनाया तोरण द्वार
  • सीएमओ को द्वार बनने की जानकारी नहीं

मामला महाराजपुर नगर पालिका क्षेत्र का है. जहां ग्राम पंचायत गुंदारा ने महाराजपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 में एक तोरण द्वार का निर्माण करा दिया. तोरण द्वार बनकर खड़ा भी हो गया इसकी जानकारी भी महाराजपुर नगर पालिका सीएमओ को नहीं लगी. जबकि महाराजपुर नगर पालिका सीएमओ प्रतिदिन इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं. जब हमने इस पूरे मामले में नगर पालिका सीएमओ से बात की तो उन्होंने पूरे मामले अनभिज्ञता जाहिर की और बिना अनुमति के निर्माण कार्य होने की बात भी कही.

कोरोना के खौफ में यमराज, टीका लगाने पहुंचे अस्पताल के द्वार

  • सभी जिम्मेदारों के अलग बयान

सवाल यह भी उठता है कि बिना अनुमति निर्माण कार्य हुआ है, तो संबंधित के विरुद्ध आखिर कार्रवई क्यों न हो रही. इस संबंध में जब हमने सरपंच अनारी लाल कुशवाहा से बात कि तो उनका कहना था कि अनुमति संबंधित फाइल महाराजपुर नगर पालिका में लंबित है. इस पूरे मामले में महाराजपुर तहसीलदार आनंद कुमार जैन का कहना है कि अभी कोई जानकारी नहीं है. आप के माध्यम से संज्ञान में आई है. मैं पूरे मामले को दिखाता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details