छतरपुर।जिला अस्पताल में कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज भर्ती किया गया था, जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच आइसोलेसन वार्ड में रखा गया है. इसके लिए राज्य आपदा प्रबंधन के दो गार्ड हमेशा तैनात रहते हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के वार्ड के अंदर न जा सके.
कड़ी सुरक्षा के बीच किया जा रहा कोरोना के संदिग्ध मरीज का इलाज, SDRF के जवान तैनात
छतरपुर जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध का इलाज कड़ी सुरक्षा के बीच किया जा रहा है. इसके लिए आइसोलेसन वार्ड के बाहर आपदा प्रबंधन के दो गार्ड हमेशा तैनात रहते हैं.
कड़ी सुरक्षा के बीच किया जा रहा संदिग्ध का इलाज
ये संदिग्ध कुछ दिन पहले ही जर्मनी से लौट कर आया था और अपनी जांच कराने के लिए खुद ही जिला अस्पताल पहुंचा था. जिसके बाद से ही उसे ऐहतियात के तौर पर आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी का कहना है कि किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है. जिला अस्पताल इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.