मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टेडियम को बना दिया गया चारागाह, शासन के 64 लाख रुपये बर्बाद

बिना लोकार्पण के ही ग्रामीण स्टेडियम बन रहा खंडहर ताला लटकाकर गाय भैंसों का बना दिया गया है चारागाह.

By

Published : Aug 6, 2019, 7:33 PM IST

स्टेडियम को बना दिया गया चारागाह

छतरपुर । बिजावर जनपद क्षेत्र के महुआझाला गांव में ग्रामीण प्रतिभाओं और खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए 64 लाख की लागत से स्टेडियम बनाया गया था. लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते स्टेडियम चारागाह बन गया है. स्टेडियम पिछले एक साल से बनकर तैयार हैं, लेकिन बच्चों को खेलकूद के लिए उपलब्ध कराने के बजाय प्रशासन ने उसे चारागाह बना दिया है.बिना लोकार्पण के 2.83 हेक्टेयर के पांच एकड़ में फैला 64 लाख रुपयों की लागत से स्टेडियम बनाया गया है. लेकिन बच्चों को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा. स्टेडियम पूरी तरह से अनुपयोगी साबित हो रहा है.

स्टेडियम को बना दिया गया चारागाह

ठेकेदार रन बहादुर सिंह की निर्माण एजेंसी आर.ई.एस के माध्यम से स्टेडियम तैयार कराया गया था. लेकिन दीवारों में बनीं दरारें निर्माण कार्य की गुणवत्ता की कहानी बयां कर रही हैं. बिना लोकार्पण के ही बाउंड्रीवाल में दरारे पड़ गयी हैं और दीवार टूटने लगी है. अगर सही समय पर स्टेडियम की देखरेख नहीं की गई तो जल्द ही ये खंडहर में तब्दील हो जाएगा और गांव की युवा प्रतिभाएं गांव तक ही सीमित रह जाएंगी.

समाजसेवी अमित भटनागर का कहना है कि पिछले एक वर्ष से यह स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है, लेकिन अब तक युवाओं को यहां अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नही मिला.

युवा समाजसेवी राहुल दुबे का भी कहना है कि स्टेडियम में घूम रहे मवेशी यह जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही है. इस स्टेडियम में 64 लाख रुपये खर्च हुए है लेकिन अब तक 64 खिलाड़ियों को खेलने का मौका नही मिला.

जनपद पंचायत CEO अखिलेश उपाध्याय का कहना है कि स्टेडियम को जल्द ही हैंडओवर कर दिया जाएगा और टूट रही दीवारों की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details