छतरपुर।जिले के गढ़ा मलहरा के बस स्टैंड स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे आरक्षक के कब्जे से रेत माफिया रेत से भरा ट्रैक्टर लेकर भाग गए. जानकारी के अनुसार सुबह 7:30 बजे बस स्टैंड स्थित सेंधपा पुलिस चौकी पर पदस्थ आरक्षक बलबीर सिंह राजपूत, आरक्षक रामदयाल, आरक्षक लक्ष्मण नागर और रक्षा समिति के सदस्य भगवान दास ड्यूटी कर रहे थे.
आरक्षक के कब्जे से रेत भरा ट्रैक्टर लेकर भागे रेत माफिया, FIR दर्ज
छतरपुर के गढ़ा मलहरा स्थित बस स्टैंड पर बने चेकपोस्ट पर ड्यूटी कर रहे आरक्षक के कब्जे से रेत माफिया रेत से भरा ट्रैक्टर लेकर भाग गए.
उसी दौरान वहां से लाल रंग का ट्रैक्टर अवैध रेत से भरी ट्रॉली लिए अज्ञात चालक निकला, जिसे आरक्षक बलबीर ने रोककर रेत परिवहन सम्बंधी दस्तावेज मांगे. ड्राइवर के पास दस्तावेज न होने पर आरक्षक ने उक्त ट्रैक्टर पुलिस थाना ले जाने के लिए कहा तो ड्राइवर ने फोन कर मुकेश शुक्ला को बुला लिया. वहां आकर मुकेश ने आरक्षक से बहस करते हुए चारों की मौजूदगी में ट्रैक्टर चलाकर मौके से रेत से भरी ट्रॉली सहित भगा ले गया.
पूरी घटना को क्वारेंटाइन सेंटर पर तैनात आरक्षक अमित राजपूत ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. पुलिस ने आरक्षक की रिपोर्ट पर मुकेश शुक्ला और ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.