छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा के दोनों गेहूं खरीदी केंद्रों पर सहकारी समिति के द्वारा खरीदी की जा रही है. जहां आज शाम 4:00 बजे के आसपास अचानक आंधी तूफान और बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया, जिससे खरीदी केंद्रों पर पड़ा किसानों का अनाज भीग गया और साथ ही साथ प्रशासनिक व्यवस्थाओं की भी पोल खुल गई.
गेहूं खरीदी केंद्रों पर रखा किसानों का अनाज बारिश में भीगा, प्रशासनिक व्यवस्थाओं की खुली पोल - गढ़ीमलहरा
छतरपुर में गेहूं खरीदी केंद्रों पर पड़ा किसानों का अनाज आज बारिश की भेंट चढ़ गया, जहां ओलावृष्टि, बारिश, आंधी तूफान के बीच किसानों का जो अनाज सोसायटी के खरीद केंद्रों पर पड़ा था वह पूरी तरह भीग गया. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
जहां शासन प्रशासन खरीदी केंद्रों पर छाया और किसानों के अनाज को रखने के लिए उचित पाल पंडाल की व्यवस्था करने की बात कहता है, वही आज हुई बारिश से व्यवस्थाओं की पोल खुल गई इस मौके पर ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके का मुआयना करने पहुंचा और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने इन किसानों की सुध ली. जहां किसानों का अनाज लिए खरीद केंद्रों पर पड़ा है.
प्रशासन के आला अफसरों का कहना है की कुदरत के इस कहर से हुए नुकसान का हम मुआयना करवा रहे हैं, जिन किसानों का अनाज भीगा है उन्हें सहायता प्रदान की जाएगी.