मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे गांवों की पगडंडियों को किया गया सील - up border
उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे छतरपुर जिले के धौरहरा और चुकेहटा गांव की पगडंडियों को जेसीबी से खोद कर ब्लॉक कर दिया गया है.
![मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे गांवों की पगडंडियों को किया गया सील The footpaths of villages bordering Madhya Pradesh-Uttar Pradesh were sealed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7048241-966-7048241-1588524693025.jpg)
छतरपुर।जिले के सरवई थाना क्षेत्र से लगे उत्तर प्रदेश के बांदा और महोबा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने सीमा को सील कर दिया है. इसी के चलते कुछ लोग गांवों की पगडंडियों का फायदा उठाते हुए मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश की ओर कूच कर रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन ने रविवार को सरवई थाना क्षेत्र के गांव की पगडंडियों को जेसीबी से खोद कर मार्ग को ब्लॉक कर दिया है.
कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए प्राशासनिक अमले ने मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से सटे हुए गांवों की सीमाओं पर गड्डे खोद दिए गए हैं, ताकि आवागमन बाधित हो. साथ ही कोई भी व्यक्ति सीमा पार से न आ सके. इस दौरान सरवई थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी, पीसीओ उमाशंकर तिवारी, पुरुषोत्तम घोष, सरपंच ओम प्रकाश तिवारी, जगदीश पाल सहित कई लोग मौजूद रहे.