छतरपुर। जिले के गोपालपुरा गांव निवासी बुजुर्ग दंपति पिछले 3 सालों से राशन के लिए भटक रहा है और सरकारी राशन की उम्मीद में अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन आज तक उन्हें सरकार राशन नहीं दिला पाई है.
तीन साल से निवाले के लिए भटक रहा बुजुर्ग दंपति, बैशाखी के सहारे नाप रहा सरकारी दफ्तर - mp news
छतरपुर के गोपालपुरा गांव निवासी बुजुर्ग दंपति पिछले 3 सालों से राशन के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है.
बता दें कि देवलिया और उनका पति छतरपुर जिले के गोपालपुरा गांव में रहते हैं. देवलिया के पति दिव्यांग हैं और बैशाखी के सहारे चलते हैं. देवलिया के पति की माने तो तीन साल से राशन के लिए भटक रहे हैं. हालांकि, उनका राशन कार्ड तो बन गया है, लेकिन उससे उन्हें राशन नहीं मिलता. गांव की राशन दुकान पर जब राशन लेने जाता है तो दुकानदार उन्हें ये कहकर भगा देता है कि अभी उसकी पर्ची नहीं बनी है.
देवलिया के पति का कहना है कि राशन दिलाने व पर्ची बनाने के लिए उन्होंने सरपंच एवं सचिव के हाथ पैर जोड़े, लेकिन अभी तक किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. इस मामले में छतरपुर एडीएम प्रेम सिंह चौहान का कहना है कि मामले की जांच के बाद वह खुद पीड़ित की मदद करेंगे.