छतरपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसका सबसे ज्यादा असर गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों और किसानों पर पड़ रहा है. कोरोना ने गरीब किसानों की अजीविका पर सीधा असर डाला है. लिहाजा उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. मध्यप्रदेश के छतरपुर में इसका नाजार देखने मिला, जहां किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है.
लॉकडाउन से किसान परेशान, खेतों में सड़ रही सब्जियां - छतरपुर न्यूज
लॉकडाउन ने किसानों को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है, खेतों में लगी फसल पूरी तरह चौपट हो रही है, जिससे उनको बड़ा नुकसान हो रहा है.
टमाटर हुए खराब
छतरपुर में लॉकडाउन के चलते श्रम और परिवहन की कमी के चलते खेतों में टमाटर सड़ रहा है. किसानों का कहना है कि सभी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं. टमाटर को बाजार में नहीं ले जा पा रहे हैं, पिछले दो सप्ताह में 50 से 60 हजार रुपए का नुकसान हो चुका है.
Last Updated : Apr 17, 2020, 12:15 PM IST