मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरी छिपे शराब बिकने का मामला, शराब जब्त कर दुकान को किया सील - mp latest news

छतरपुर जिले मे चोरी छिपे शराब बिकने का मामला सामने आया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने शराब जब्त कर दुकान को सील कर दिया है.

The case of selling stolen liquor in chhatarpur
चोरी छिपे शराब बिकने का मामला

By

Published : Apr 20, 2020, 11:20 PM IST

छतरपुर। पूरे देश में इस समय लॉकडाउन किया हुआ है. वहीं कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. नौगांव के अलीपुरा थाना में देशी शराब की दुकान का ताला टूटा हुआ मिला, जिसके बाद जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने ठेके में रखी 687 पेटी देशी शराब को जब्त कर लिया है, वहीं शराब की दुकान में रखी 62 पेटी शराब गायब बताई जा रही हैं. बता दें कि लॉकडाउन के चलते शराब दुकानों को सील कर दिया था, वहीं सील और ताला टूटना चोरी से शराब बिकने की ओर संकेत करता है.

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिसके चलते पूरे प्रदेश सहित देश में शराब की दुकाने भी बंद हैं. इसके बावजूद चोरी छिपे शराब बिकने की खबरें सामने आ रही हैं. इन्हीं खबरों को संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आबकारी विभाग को निर्देश देते हुए पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से शराब दुकानों को चेक करने के निर्देश दिए थे. कलेक्टर के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने जिले की शराब दुकानों का निरीक्षण किया. इसी दौरान कई दुकानों के ताले टूटे मिल रहे हैं, तो कई दुकानों के पीछे से शराब निकाल कर बेचने का मामले सामने आ रहे हैं.

अलीपुरा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रियंका मिश्रा शराब दुकानों के निरीक्षण पर निकली थी. तो इसी दौरान दुकानों को लगाई गई सील टूटने का संदेह हुआ. जब इस बात की गहराई से जांच की गई तो सील और ताला टूटा हुआ मिला. जिसके बाद प्रभारी प्रशिक्षु ने इसकी जानकारी आबकारी विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग ने शराब की जब्ती कर फिर से दुकान को सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details