मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोड़ी चढ़ने पर दलित दूल्हे के साथ दबंगों ने की मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार - राजेश अहिरवार

छतरपुर जिले में एक दलित दूल्हे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, गांव के दबंगों को दलित दूल्हें का घोड़ी चढ़ना पसंद नहीं आया. फिलहाल दूल्हे के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Dalit groom was beaten up in Chhatarpur
छतरपुर में दलित दूल्हे के साथ मारपीट

By

Published : Jun 17, 2020, 9:34 PM IST

छतरपुर। बिजावर अनुभाग के सटई थाना अंतर्गत छापर गांव में एक दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर गांव के दबंगों ने मारपीट की. गांव के ही कुछ दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी से नीचे पटक दिया और जमकर मारपीट की, पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

छतरपुर में दलित दूल्हे के साथ मारपीट

दूल्हे के पिता शोभा लाल अहिरवार ने बताया कि, बेटे राजेश का विवाह 15 जून 2020 को भैरा गांव तय हुआ था. शाम करीब 6 बजे के लगभग दूल्हे की राज गांव में घुमाई जा रही थी. मंदिर में चढ़ाव के लिए दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर जा रहा था. घोड़ी पर बैठना गांव के ही कुछ दबंगों को नागवार गुजरा. दबंगों द्वारा दूल्हे को घोड़े से नीचे पटक दिया. साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुऐ गाली- गलौज की गई, दूल्हे के साथ मारपीट की गई. साथ ही घोड़े वाले को भी पीटा गया.

पिता शोभा लाल ने बताया कि, उनके द्वारा डायल- 100 पर सूचना दी गई. बिजावर अनुभाग के सटई थाना प्रभारी एसआई दीपक प्रताप सिंह ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए पड़रिया चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद तिवारी, मातगुआ थाना प्रभारी एसआई कमलजीत सिंह, दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे की राज गांव में घुमाई गई और बारात को भी गांव से रवाना कराया गया.

फरियादी के पिता शोभा लाल के बयान के आधार पर गांव के चार दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. चारों आरोपी ब्रजेन्द्र यादव, राकेश यादव, महिपाल यादव और कृष्णपाल यादव के खिलाफ हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है, जल्द ही सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details