छतरपुर। बिजावर अनुभाग के सटई थाना अंतर्गत छापर गांव में एक दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर गांव के दबंगों ने मारपीट की. गांव के ही कुछ दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी से नीचे पटक दिया और जमकर मारपीट की, पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दूल्हे के पिता शोभा लाल अहिरवार ने बताया कि, बेटे राजेश का विवाह 15 जून 2020 को भैरा गांव तय हुआ था. शाम करीब 6 बजे के लगभग दूल्हे की राज गांव में घुमाई जा रही थी. मंदिर में चढ़ाव के लिए दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर जा रहा था. घोड़ी पर बैठना गांव के ही कुछ दबंगों को नागवार गुजरा. दबंगों द्वारा दूल्हे को घोड़े से नीचे पटक दिया. साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुऐ गाली- गलौज की गई, दूल्हे के साथ मारपीट की गई. साथ ही घोड़े वाले को भी पीटा गया.