छतरपुर। केंद्र और राज्य सरकार भले ही ग्रामीणों क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लाख जतन कर रही है.लेकिन ग्रामीणों क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्थाओं का हाल बेहाल है. तभी आए दिन प्रदेश के कई हिस्सों से अजब एमपी के गजब स्कूलों की कहानी सुनने को मिलती है. ऐसी ही बानगी छतरपुर के चुरारन गांव में देखने को मिली, जहां स्कूल के एक अतिरिक्त क्लास में जानवरों की हड्डियां पड़ी है.
छतरपुर जिले के छोटे से गांव चुरारन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो ना सिर्फ शिक्षा व्यवस्था बल्कि स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल खड़े करता है. दरअसल राजनगर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चुरारन में एक प्राइमरी स्कूल के अतिरिक्त क्लास में सालों से जानवरों की हड्डियां भरी पड़ी है. लेकिन स्कूल प्रबंधन आज तक उन हड्डियों को वहां से अलग नहीं कर पाया है.