छतरपुर। खजुराहो में बीते दिनों एक पत्रकार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद खजुराहो टीआई ने इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वसन देते हुए जांच शुरू कर दी थी. जिससे गुस्साए आरोपियों ने फिर पत्रकार के घर पहुंचकर उनसे गाली गलौच करते हुए उसके घर पर पत्थर फेंके. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा, जबकि अन्य दो आरोपी मौके से फरार हो गए.
शिकायत के बाद आरोपियों ने पीड़ित के घर पर किया हंगामा, एक गिरफ्तार, दो फरार - crime in chhatarpur
खजुराहो पुलिस ने धमकी देने की शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद आरोपी दोबारा पीड़ित के घर पहुंचकर गाली-गलौच करते हुए हंगामा करने लगे, तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए.
पत्रकार की शिकायत के बाद भी जब पुलिस दो दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की तो आरोपियों को हौसले बढ़ गए, जिसके बाद उन्होंने सौरभ अवस्थी के घर पहुंचकर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर पर पत्थर फेंके. आरोपी मोहन पटेल, नरेश रैकवार, पवन रैकवार शराब पीकर पत्रकार के घर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने हंगामा करते हुए गाली-गलौच की. इस दौरान सौरभ अवस्थी ने पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस को आता देख दो आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन आरोपी पवन रैकवार पुलिस की पकड़ में आ गया.
इस मामले को लेकर खजुराहो पत्रकार संघ ने एसडीओपी को आवेदन देते हुए तीनों आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उक्त मामले को लेकर बेनीगंज बीट प्रभारी पर पत्रकारों ने संदेह व्यक्त किया है. खजुराहो एसडीओपी से निष्पक्ष जांच कराने और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.