मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गाड़ी के लिए श्रद्धालु यहां लगाते हैं हाजिरी, मन्नत पूरी होने पर मंदिर की दीवारों पर लिख जाते हैं नंबर - कुसमा गांव

छतरपुर के कुसमा गांव में एक ऐसा मंदिर है, जहां गाड़ी के लिए लोग हाजिरी लगाते हैं. जिसके पूरे हो जाने पर गाड़ियों के नंबर मंदिर की दीवार पर लिख जाते हैं.

कुसमा गांव का मंदिर जहां लोग मांगते है गांड़ीयों के लिए मन्नत

By

Published : Sep 28, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:59 PM IST

छतरपुर। मनोकामना पूर्ति के लिए बहुत से मंदिरों की अपनी-अपनी मान्यताएं है. जहां देवी-देवताओं की लोक कथाएं और किंवदंतियां सालों से लोग सुनते आ रहे हैं और उन मान्यताओं का पालन भी करते हैं. ऐसा ही एक अनोखा मंदिर है गौरी बाई का. इस मंदिर में लोग गाड़ियों के लिए मन्नत मांगते हैं, जिसके पूरा होने के बाद अपनी गाड़ियों के नंबर मंदिर की दीवारों पर लिख जाते हैं.

कुसमा गांव का मंदिर जहां लोग मांगते है गांड़ीयों के लिए मन्नत


जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूर स्थित कुसमा गांव में बना गौरी बाई का मंदिर अनोखी मान्यता के चलते काफी चर्चित है. गाड़ी लेने की इच्छा रखने वाले लोग इस मंदिर में हाजिरी लगाते हैं और गाड़ी लेने के लिए गौरी बाई से मन्नत मांगते हैं. जिसके पूरे होने पर मंदिर की दीवारों पर अपनी गाड़ी का नंबर लिख जाते हैं. गाड़ियों के नंबर लिखने के लिए एक बोर्ड भी लगाया गया है, लेकिन लोगों की संख्या इतनी ज्यादा है कि मंदिर की दीवारों को भी वाहनों का नंबर लिख लिख कर रंग दिया है. जिसमें मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की गाड़ियों के नंबर लिखे हुए हैं.


ये थी गौरी बाई

गौरी बाई गांव में रहने वाली महिला थी. जो 60 साल पहले सती हो गई थी. गौरी बाई के पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद गौरी बाई ने अपने पति के साथ शरीर त्यागने की जिद की थी और अपने पति के साथ सती हो गई थीं. इस घटना के कुछ साल बाद स्थानीय लोगों ने गौरी बाई के परिजनों के साथ मिलकर उनका मंदिर बना दिया. इस मंदिर में गौरी बाई की पूजा सती के रुप में की जाती है. वहीं गर्भ गृह में उनकी एक प्रतिमा भी मौजूद है.
कुसमा के इस मंदिर में लाखों की संख्या में गाड़ी के नंबर लिखे हुए हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर में गाड़ियों के अलावा भी सभी मनोकामनाएं माता सती पूरी करती हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 2:59 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details