छतरपुर। जिले के लवकुशनगर तहसील क्षेत्र में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' चल रहा है. गिलौहा और बरोहा गांव जाने वाले आम रास्ते पर अतिक्रमणकारियों ने तार-बाड़ लगाकर अपनी निजी भूमि बताकर आम रास्ते को बंद कर दिया था. जिसके चलते गिलौहा और बरोहा पहुंचने के लिए ग्रामीणों को चक्कर लगाकर एक गांव से दूसरे गांव होकर जाना पड़ रहा था. इसकी जानकारी तहसीलदार अशोक अवस्थी को मिली तो उन्होंने सख्ती दिखाते हुए राजस्व और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दस सालों से आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया, जिससे राहगीरो ने राहत की सांस ली.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन ने खाली कराया रास्ता, 10 साल से कब्जा किए बैठे थे दबंग - Remove Encroachment Campaign
जिले के लवकुशनगर तहसील क्षेत्र में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' चल रहा है, तहसीलदार ने राजस्व और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दस साल से आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया, जिससे राहगीरो ने राहत की सांस ली.
कब्जा हटवाया
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 सालों में पांच बार राजस्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया था. लेकिन किसी कारण ऐसा नहीं हो सका. पर तहसीलदार ने 10 साल की समस्या को एक बार में ही खत्म कर दिया, अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षक केएल प्रधान और पटवारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा.