मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालक छात्रावास के औचक निरीक्षण पर पहुंचे तहसीलदार, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी - Chhatarpur news

एसडीएम के आदेश के बाद तहसीलदार भानुप्रताप सिंह हरपालपुर की शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के औचक निरीक्षण पर पहुंचे. जांच में यहां भारी अव्यवस्था पाई गई है.

बालक छात्रावास के औचक निरीक्षण पर पहुंचे तहसीलदार

By

Published : Sep 12, 2019, 3:32 PM IST

छतरपुर। हरपालपुर की शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास की अव्यवस्थाओं की शिकायत मिलने पर तहसीलदार औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान छात्रावास अधीक्षक और रसोईया अनुपस्थित मिला. वहीं कई और लापरवाही भी पाई गई है, जिसके बाद तहसीलदार भानुप्रताप सिंह ने कार्रवाई की बात कही है.

बालक छात्रावास के औचक निरीक्षण पर पहुंचे तहसीलदार


दरअसल शिकायत मिली थी कि छात्रावास अधीक्षक की लापरवाही से न तो बच्चों को समय पर भोजन मिल पा रहा है और न ही अन्य सुविधाएं. वहीं पीने के पानी की व्यवस्था भी छात्रों को खुद करनी पड़ती है. छात्रावास परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और व्यवस्थाओं के नाम कुछ भी नहीं है. कमरे के पंखे भी बंद पड़े हैं और बच्चों को गर्मी में रहकर पढ़ाई करनी पड़ रही है.


इन शिकायतों के मिलने के बाद एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार भानुप्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें छात्रावास अधीक्षक, रसोईया अनुपस्थित मिले. जिसके बाद तहसीलदार ने पंचनामा बनाया और आगे वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details