छतरपुर। जिले के लवकुशनगर में अनावश्यक खुल रही दुकानों को बंद कराया गया. पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि जिन दुकानों को खोलने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई है उन दुकानों में सोशल डिस्टेंस का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. साथ ही नगर में चोरी छिपे वे प्रतिष्ठान भी खोले जा रहे हैं जो प्रतिबंधित है.
प्रशासन ने अनावश्यक खुल रही दुकानें कराई बंद, कार्रवाई के दिए आदेश - उल्लंघन
छतरपुर के लवकुशनगर में भ्रमण कर तहसीलदार ने अनावश्यक खुल रही दुकानों को बंद कराया. साथ ही उल्लंघन करते पाये जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
शहर में तहसीलदार ने अनावश्यक खुल रही दुकानों को कराया बंद
इस गंभीर समस्या को देखते हुए आज सुबह लवकुशनगर तहसीलदार अशोक अवस्थी, सीएमओ सुंदरलाल सोनी, एसआई नंदकिशोर सौलंकी ने पुलिस बल के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया, और सभी दुकानदारों को नियमों का कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए. इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए.