छतरपुर। सेल्फी का शौक युवाओं और किशोरों में लगातार बढ़ता जा रहा है और अनेक बार यह जानलेवा भी साबित हो रहा है. सेल्फी के चक्कर में जान से हाथ धो बैठना, ऐसे ना जाने कितने किस्से सुनने को मिल जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है छतरपुर में जहां सेल्फी लेने के चक्कर में 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हाईटेंशन तार की चपेट में आया:सोहिल छतरपुर के रानीतलैया मस्तानशाह कॉलोनी में रहता था. अपने दोस्तों के साथ सुबह 6 बजे रेलवे स्टेशन पर घूमने के लिए आया था. तभी उसने अपने दोस्त से मोबाइल मांगा और इंजन पर चढ़ गया. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद दोस्तों ने 100 डायल एवं पुलिस को फोन किया. आरोप है कि पुलिस घटनास्थल पर दो घंटे बाद पहुंची.