छतरपुर। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोर की पानी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है, जहां कुछ किशोर चरखारी रोड पर बने बारिया घाट पर नहाने गए थे. तभी उसमें से एक किशोर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसके साथ गए अन्य बच्चे उसको डूबता देख भाग निकले, जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई.
पानी में डूबता देख भागे साथी, किशोर की मौत - बारिया घाट
नौगांव में बारिया घाट पर नहाने गए बच्चों में से एक बच्चा गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई.
बारिया घाट पर किशोर के डूबने से मौत
किशोर को खोजने के लिए गोताखोरों ने लगभग दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद उन्हें किशोर का शव बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार किशोर का नाम एहसान अली उम्र 10वर्ष बताई जा रही है, जो घर से बिना बताए नहाने के लिए निकला था.