छतरपुर। बड़ामलहरा के कुटोरा गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षक की मनमानी का मामला सामने आया है. बता दें कि स्कूल में 10 पदस्थ सभी शिक्षक अपने समयानुसार स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन संजय असाटी रोजाना सिर्फ हाजिरी लगाने के लिए स्कूल जाते हैं. इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ.
उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कर निकल जाते हैं ये शिक्षक, नहीं की जा रही कोई कार्रवाई
छतरपुर जिले में शिक्षक की मनमानी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शिक्षक सिर्फ हाजिरी लगाने के लिए स्कूल जाते हैं, लेकिन राजनीतिक रसूखदार होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
कुछ लोगों ने बताया कि शिक्षक संजय असाटी के ताल्लुक नेताओं से हैं, जिसके चलते अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. शिक्षक संजय हर दिन आधे घण्टे के लिए स्कूल आते हैं और उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर निजी कामों के लिए निकल जाते हैं.
स्कूली बच्चों का कहना है कि हमें नहीं पता कि संजय असाटी नाम के कोई शिक्षक यहां पदस्थ हैं. हमने उन्हें कभी स्कूल में नहीं देखा. वहीं ग्रामीणों ने कई बार शिक्षा विभाग के अधिकरियों से इसकी शिकायत की है, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.