छतरपुर। नेशनल हाईवे-86 पर कार और बस की टक्कर में एक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. वहीं पुलिस ने बस को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है.
छतरपुर: तेज रफ्तार का कहर, बस की टक्कर से हुई शिक्षक की मौत - मप्र समाचार
नेशनल हाईवे-86 पर कार और बस की टक्कर में एक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है.
![छतरपुर: तेज रफ्तार का कहर, बस की टक्कर से हुई शिक्षक की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3252695-thumbnail-3x2-chatar.jpg)
जानकारी के मुताबिक छतरपुर में पदस्थ शिक्षक नीरज खरे अपने पैतृक गांव कुर्राहा गए हुए थे. कुर्राहा से छतरपुर की ओर लौटते वक्त नेशनल हाईवे 86 के गढ़ीमलहरा थाना अंतर्गत कुर्राहा में नीरज खरे की कार को बस ने टक्कर मार दी. जिसमें कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद डायल 100 से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान शिक्षक नीरज खरे की मौत हो गई. जबिक कि दो अन्य लोगों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि नीरज खरे की आज शादी की सालगिरह थी. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव होने के बावजूद हाईवे पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से आए दिन हाससे होते है.