मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल धाम से चित्रकूट तक दंडवत यात्रा पर निकले स्वामी त्यागी जी महाराज - Garimalhara, Chhatarpur

छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा से एक साधु का जत्था गुजरा, जो धौलपुर से चित्रकूल तक की दंडवत यात्रा पर है, ये साधु दंड भरते हुए रोजाना 3 किलोमीटर चलते हैं, 6 महीने की यात्रा में 4 महीने बीत चुके हैं. साधु ने सिर्फ जूट के कपड़े पहने हुए हैं और रामधुन के साथ यात्रा में चलते हैं.

Maharaj on a trip to Chitrakoot
चित्रकूट की यात्रा पर महाराज

By

Published : Feb 8, 2020, 9:12 AM IST

छतरपुर। एक त्यागी साधु चंबल धाम धौलपुर राजस्थान से चलकर चित्रकूट के लिए निकले हैं, त्यागी अपने जत्थे के साथ छतरपुर के गढ़ीमलहरा के पास से गुजरे. धौलपुर के त्यागी महाराज विश्व मंगल की कामना को लेकर दंडवत यात्रा करते हुए चित्रकूट जा रहे हैं. ये साधु शरीर पर जूट के कपड़े पहने हुए हैं और जूट के ही एक फट्टे पर दंडवत यात्रा करते हुए चित्रकूट जा रहे हैं.

चित्रकूट की यात्रा पर महाराज

त्यागी जी महाराज के साथ मौजूद एक भक्त ने बताया कि यह यात्रा पिछले 4 महीने से चल रही है और आगामी 2 महीने तक ये यात्रा चलेगी. त्यागी जी रोजना 3 किलोमीटर दंड भरते हुए चलते हैं. त्यागी महाराज अखंड राम धुन के साथ ये यात्रा चित्रकूट धाम तक कर रहे हैं. उनके भक्त हाथ ठेले पर रोजमर्रा की जरूरतों का सामान रखकर चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details