छतरपुर। खजुराहो में कोरोना संदिग्धों को लेकर भेजे गए सैंपल में एक रिपोर्ट संशय के घेरे में हैं. जिसके चलते पुलिस ने संबंधिl व्यक्ति के घर को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया है. जिसके चलते एक बार फिर रिपोर्ट भेजी गई.
खजुराहो में कोरोना का संदिग्ध मरीज मिला, पुलिस ने घर किया सील - etv bharat news
छतरपुर जिले के खजुराहों में एक कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के घर को सील कर दिया है.
खजुराहो में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला
कोरोना संदिग्ध मरीज के पूरे परिवार का भी चेकअप किया जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और संदिग्ध व्यक्ति के घर को सील कर दिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सभी अपने घर पर ही रहे और अफवाहों से बचें. पुलिस की तैनाती पुलिस कार्रवाई का एक अंग है, जिसके चलते घबराने की जरूरत नहीं है.